यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. यूक्रेन पिछले आठ साल से रूस के साथ संघर्ष कर रहा है और इसमें उसने काफी कुछ खोया है. अब इस जंग के चलते देश कई और बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहा है. हर रोज हम न्यूज चैनलों और अखबारों में यूक्रेन की तबाही का मंजर देख रहे हैं लेकिन आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको उस यूक्रेन के बारे में बताएंगे जो अपने सुंदर नजारों, संस्कृति और परंपरा के लिए मशहूर है. जानेंगे कुछ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य जो यूक्रेन दुनियाभर के देशों में खास बनाते हैं. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
साल 1990 में सोवियत संघ से अलग होकर यूक्रेन ने एक अलग देश के रूप में अपनी पहचान बनाई. यह रूस के बाद यूरोप का सबसे बड़ा देश है. यूक्रेन में सबसे ज्यादा संख्या ईसाइयों की है और उनके बाद मुस्लिम आबादी आती है. खूबसूरती के मामले में भी यूक्रेन का कोई जवाब नहीं है. टनल ऑफ लव यूक्रेन की सबसे प्यारी और पसंदीदा जगहों में से एक है. यह एक रेलवे लाइन है जो खूबसूरत जंगलों से घिरी हुई है. इसके अलावा यूक्रेन लगभग 5000 किलों का घर है और इतिहास प्रेमियों के लिए ये एक परफेक्ट जगह है. यूक्रेन में 7 ऐसी जगहें हैं जो वर्ल्ड हैरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल हैं. इसमें सबसे प्रमुख है कीव का संत सोफिया कैथेड्रल और लवीव का ऐतिहासिक सेंटर.
दुनिया में सबसे गहराई वाला Arsenalna Metro Station भी यूक्रेन में ही स्थित है. यूक्रेन को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों वाला देश माना जाता है. घर के काम से लेकर संसद तक यहां की महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं. खान-पान को लेकर भी यह देश कई मायनों में अलग है. यहां का मैकडोनाल्ड दुनिया का तीसरा सबसे बिजी मैकडोनाल्ड माना जाता है.
खेती के मामले में यूक्रेन दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है. यूक्रेन सूरजमुखी के बीज का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है, इसके बाद रूस का नंबर आता है. यूक्रेन की उपजाऊ काली मिट्टी इसे गेहूं और अन्य खाद्य फसलों को उगाने के लिए आइडियल जगह बनाती है. इस देश को यूरोप का ब्रेडबास्केट के नाम से भी जाना जाता है.आज यूक्रेन दुनिया में गेहूं के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है.
क्या आप जानते हैं कि यूक्रेन दुनिया के सबसे शिक्षित देशों में से एक है? यह एशियाई और अफ्रीकी छात्रों के बीच शिक्षा के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन भी है. कम फीस और क्वालिटी एजुकेशन कई छात्रों को यूक्रेन की ओर आकर्षित करती है. यूक्रेन के 99.8 फीसदी लोग लिख पढ़ सकते हैं. यूक्रेन एजुकेशन के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है. दुनियाभर के खूबसूरत देशों में से एक यूक्रेन युद्ध की आग में झुलस रहा है. लोग दुआ कर रहे हैं कि जंग खत्म हो. यूक्रेन की खूबसूरती और खूबी बरकरार रहे. देखना होगा सबसे बड़े संकट से यूक्रेन कैसे बाहर निकलता है.