हमने आपको अपने पिछले वीडियो में बताया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की रूस की सत्ता के शिखर पर पहुंचने की कहानी ऐसी है मानो जैसे कोई फिल्म।। हालांकि पुतिन की लव लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं है.. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का वो शख्सन जिससे सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी खौफ खाता है उनको एक फ्लाइट अटेंडेंट से पहली नजर में प्यार हो गया था.. तो आज के KNOW THIS वीडियो में हम आपको राष्ट्रापति पुतिन की निजी जिंदगी और उनकी लव लाइफ जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताएंगे बस आप वीडियो के आखिर तक हमारे साथ..
व्लादिमीर पुतिन की लव स्टोरी आज तक रूस के लोगो की जुंबा पर है. व्लादिमीर पुतिन और ल्यूडीमिला की प्रेम कहानी. पुतिन और ल्यूडमिला के रिश्तेि की शुरुआत बहुत ही खूबसूरत थी. ल्यूूडमिला रशियन एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट थीं. पुतिन से उनकी मुलाकात एक म्युपचुअल दोस्त की वजह से हुई थी. जिसने दोनों को एक थियेटर के लिए इनवाइट किया था. दोनों के लिए ये पहली नजर का प्या.र था और दोनों ने ही एक दूसरे के लिए एक जैसी फीलिंग्स का अनुभव किया. कहा जाता है कि 28 जुलाई 1983 को दोनों ने शादी कर ली.
पुतिन और ल्यूडमिला की दो बेटियां हैं. जिनके नाम हैं मारिया वोरोत्सोवा और कतेरीना तिखोनोवा. मारिया का जन्म 1985 में लेनिनग्राद में हुआ और इसके एक साल बाद 1986 में जर्मनी में कतेरीना तिखोनोवा पैदा हुईं. मारिया का निकनेम माशा और कतेरीना का निकनेम कात्या है. 1996 में पुतिन अपने परिवार के साथ मॉस्को चले गए. वहीं पर उनकी बेटियों ने जर्मन भाषा के स्कूल में पढ़ाई की थी. 1999 में व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बने. इसके बाद उनकी निजी जिंदगी ज्यादा गोपनीय हो गई. उनकी बेटियों के नाम स्कूल से काट दिए गए. बाद में दोनों ने फेक आइडेंटिटी के साथ कॉलेज में एडमिशन लिया.
कहा जाता है कि 1999 में पुतिन के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उनकी पत्नी के साथ रिश्तों में दरार आने लगी. अपनी शादी के लगभग 30 साल बाद यानी 2013 में पुतिन ने अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा की. दोनों का तलाक क्यों हुआ यह आज भी एक रहस्यन है. तलाक के बाद से ल्यूकडमिला कहां हैं कोई नहीं जानता है लेकिन पुतिन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं.
ये तो हुई पुतिन की पत्नी की बात अब आपको पुतिन के कुछ इंटरेस्टिंग अफेयर्स के बारे में बताते हैं.. पुतिन ने सिर्फ रूस की खूबसूरत अदाकारों से ही नहीं बल्कि सफाई कर्मी महिला से भी संबंध बनाए थे.. दरअसल अपनी शादी के समय से ही पुतिन के कई महिलाओं से लव अफेयर की चर्चा रही. 2008 में उनका दिल 31 साल की जिम्नास्ट एलिना काबेवा पर आ गया था. पुतिन ने खुलेआम अपनी मोहब्बत को स्वीकार भी किया था. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकत रूस के राष्ट्रपति पुतिन अपनी लव लाइफ को लेकर कभी गंभीर नहीं रहे. पुतिन के एक महिला सफाई कर्मचारी से भी संबंध थे. दोनों की एक बेटी भी है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि 69 साल के पुतिन के संबंध स्वेतलाना क्रिवोनोगिख नाम की महिला से लंबे समय तक रहे, लेकिन अब ये महिला सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि 700 करोड़ की मालकिन बन गई है..
तो देखा आपने पुतिन के राजनीतिक किस्से. जहां हर किसी को आकर्षित करते हैं तो उनकी प्राइवेट लाइफ भी हर कहीं चर्चा का विषय रहती हैं. उनके अफेयर्स तो मशहूर हैं ही मगर उनकी लव स्टो री भी कम इंट्रेस्टिंग नहीं रही. आपको कैसा लगा...