एक के बाद सामने आ रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. पहले एल्फा आया, फिर बीटा, गामा, डेल्टा, ओमिक्रॉन और अब डेल्मीक्रॉन जिसे डेल्टा और ओमिक्रॉन का मिश्रण बताया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये वायरस दुनिया से कब खत्म होगा... इस पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है.... WHO ने वायरस के खात्मे को लेकर क्या बयान दिया है. इन सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
कब खत्म होगा कोरोना ?
कुछ एक्पर्ट्स ने संभावना जताई है कि यह बीमारी आगे चलकर एंडेमिक बन सकती है. कहा जा रहा है कि स्मॉलपॉक्स और पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के चलते भी बहुत सारे लोग प्रभावित हुए थे, बहुत सारी मौतें हुई थीं लेकिन धीरे-धीरे यह दुनिया से पूरी तरह खत्म हो गए. इसकी बड़ी वजह थी वैक्सीन. उसी तरह यह संभावना जताई जा सकती है कि इसी तरह कोरोना भी खत्म हो जाएगा. ये कब तक होगा ये बताना काफी मुश्किल है. अभी इसी में नए वेरिएंट आ रहे हैं और वैक्सीनेशन भी पूरा नहीं हुआ है.
वहीं दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र कहते हैं कि कोरोना अब हमारे बीच में पनप चुका है. इसका जाना काफी मुश्किल है. वायरस के एक बार अस्तित्व में आ जाने के बाद इनका खत्म होना काफी मुश्किल है, हालांकि ये नामुमकिन नहीं है. वायरस जनित बीमारियों की बात करें तो इन्फ्लूएंजा फ्लू अभी तक खत्म नहीं हुआ हैं. सौ साल बीत जाने के बाद भी इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज अब भी सामने आते हैं.
WHO की क्या राय है?
WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस का कहना है कि 2022 वह साल होना चाहिए जब हम महामारी को खत्म करेंगे. अगर हमें आने वाले साल में महामारी में खत्म करना है तो हमें असमानता को खत्म करना होगा. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर देश की 70 फीसदी आबादी को जून 2022 तक टीका लगाया जाए. उन्होंने कहा कि अभी जश्न मनाने और बाद में शोक मनाने से बेहतर है कि अभी अपने कार्यक्रम को रद्द करें और बाद में जश्न मनाएं.
ओमिक्रॉन कब खत्म होगा ?
सिंगापुर के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट 2022 में यह पूरी तरह से दुनिया भर में फैल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह दावा करना बेकार है कि 2022 तक इस महामारी पर काबू पा लिया जाएगा. ये इस बात पर निर्भर करता है कि नए वैरिएंट कितना ज्यादा शक्तिशाली होकर हमारे सामने आ रहे हैं. उनका मानना है कि ओमिक्रॉन 2022 में विश्व स्तर पर प्रमुख स्ट्रेन बन सकता है. इसको लेकर वैज्ञानिक अभी भी शोध कर रहे हैं.