रूस-यूक्रेन जंग को 90 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, इस बीच रूस ने यूक्रेन के सेवेरोडोनेट्स्क शहर पर हमले तेज कर दिए हैं. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को खार्किव के स्टेट सिक्योरिटी हेड रोमन ड्यूडिन को बर्खास्त कर दिया है. इधर रूस के साथ जंग लड़ रहे यूक्रेन (Ukraine) के पास अब हथियारों और गोला बारूद की कमी भी देखने को मिल रही है. जर्मनी भी उसे कम हथियार सप्लाई कर रहा है. इस बीच अमेरिका (United States) ने भी यूक्रेन को झटका देने वाली बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि उनकी ओर से यूक्रेन को ऐसे रॉकेट सिस्टम नहीं दिए जाएंगे जो रूस तक पहुंच सकें. ऐसे में ये यूक्रेन के लिए झटका समझा जा रहा है.बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना की तेजी से हो रही बढ़त को रोकने के लिए घातक अमेरिकी मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम की मांग की थी.. माना जा रहा है कि पुतिन के जोरदार पलटवार के डर से बाइडन ने यूक्रेन को रूस तक हमला करने में सक्षम रॉकेट लॉन्चर नहीं दिए हैं.
बाइडन ने वाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हम यूक्रेन को ऐसे रॉकेट सिस्टम नहीं देने जा रहे हैं जो रूस तक पहुंच सकें।' यूक्रेनी अधिकारी ये रॉकेट सिस्टम मांग रहे हैं जो सैकड़ों किमी की दूरी से जोरदार हमला करने में सक्षम हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बाइडन किस रॉकेट सिस्टम की बात कर रहे थे। इससे पहले अमेरिकी मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि बाइडन प्रशासन 300 किमी तक मार करने में सक्षम इन रॉकेट सिस्टम को यूक्रेन को देने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है कीव को पश्चिमी देशों से काफी मदद मिली है। अमेरिका ने भी सैन्य सहायता उपलब्ध करवाई है। लेकिन इस बार यूक्रेन लॉन्ग रेंज वेपन मांग रहा था जिससे की हमले में रूस की बराबरी की जा सके। कीव ने अमेरिका से लॉन्ग रेंज रॉकेट के लिए मोबाइल बैट्री की भी मांग की थी।
इसके जरिए एक बार में कई रॉकेट दागे जा सकते हैं जो कि 187 किलोमीटर तक जा सकते हैं। इससे यूक्रेन की सेना रूस के अंदर तक हमला कर सकती है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकरा ने कहा कि अगर पश्चिम वास्तव में चाहता है कि यूक्रेन जीते तो उन्हें लॉन्ग रेंज एमएलआरएस उपलब्ध करवाना चाहिए।मई की शुरुआत में अमेरिका ने ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को 40 अरब डॉलर का सहायता पैकेज देगा जिसमें घातक हथियार भी शामिल होंगे। रूस की सेनाएं अभी यूक्रेन के कई इलाकों में कब्जा करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं खेरसन में यूक्रेन की सेना ने रूस को खदेड़ भी दिया था।