वैसे प्यार का इजहार करने के लिए हर दिन ख़ास होता है..लेकिन इसमें भी सबसे ख़ास फ़रवरी का महीना होता है...इस महीने को प्यार की भावनाओं को जाहिर करने का सबसे ख़ास महीना मानते हैं क्योंकि फ़रवरी की 14 तरीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.. वैलेंटाइन डे मतलब प्यार का दिन... तो आज know this के वीडियो में हम आपको बताएंगे कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत कब हुई? वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है? साथ ही बताएंगे कि वैलेंटाइन डे से जुड़ी एक इंटरेस्टिंग कहानी.. बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ...
कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे को मनाने की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के दौर में हुई थी.. उस समय रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था.. उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई..रिपोर्ट्स के अनुसार 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नाम की पुस्तक में वैलेंटाइन का जिक्र है.
दरअसल, संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे, लेकिन रोम में एक राजा को उनकी ये बात पंसद नहीं थी और वो लव मैरिज को गलत मानते थे. राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की बुद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है. सम्राट क्लाउडियस को ये भी लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं. इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए क्लाउडियस ने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी. और आदेश जारी किया कि राज्य के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते हैं.
जब राजा ने सैनिक और अधिकारियों को शादी ना करने का आदेश दिया तो संत वैलेंटाइन ने राजा के आदेश को लोगों के साथ नाइंसाफी के तौर पर महसूस किया और इसका विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई..राजा इस बात पर भड़क गए और उन्होंने 14 फरवरी 269 के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया.. उनके निधन के बाद हर साल 14 फरवरी को सैंट वेलेंटाइन के बलिदान को याद करने के लिए इसे 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाने लगा..
संत वैलेंटाइन को लेकर एक और कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि उन दिनों शहर के जेलर की एक बेटी थी, जिसका नाम जैकोबस था जैकोबस नेत्रहीन थी.. तो संत वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय जेलर की बेटी को अपनी आंखें दान कर दीं.. इसके साथ ही एक लैटर जैकोबस के नाम लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'तुम्हारा वैलेंटाइन'..
दुनियाभर के कई देशों में वैलेंटाइन डे को मनाने का चलन है लेकिन हर देश के इस दिन को सेलिब्रेट करने के कारण और तरीके थोड़े अलग हैं..
जैसे फ्रांस में वैलेंटाइन डे को प्यार का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि पहली बार वैलेंटाइन डे का कार्ड फ्रांस में बनाया गया था. उस समय चार्ल्स, ड्यूक ऑफ ऑरलियन्स, ने 1415 में कैद से अपनी पत्नी को प्रेम पत्र भेजा था..
फिलिपींस में वैलेंटाइन डे के दिन भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इस दिन युवा जोड़े सरकार की तरफ से कराए जाने वाले कार्यक्रम में शादी करते हैं. ये कार्यक्रम सोशल वर्क की तरह होता है..वहीं घाना में वैलेंटाइन डे के दिन राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस मनाया जाता है. साल 2007 में देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस पहल की शुरुआत की थी. डेनमार्क में वैलेंटाइन डे एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. 14 फरवरी का दिन सिर्फ गुलाब के फूल और चॉकलेट तक सीमित नहीं है. इस दिन दोस्त और प्रेमी हाथ से तैयार की गई कार्ड की अदलाबदली करते हैं और उस पर सफेद गुलाब का फूल होता है. इस तरह वैलेंटाइन डे को लेकर कई देशों में अलग अलग तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं.