पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल को अभी 4 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ रही है. इमरान खान का पीएम पद से हटना तय माना जा रहा है. ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि कार्यकाल पूरा करने से पहले ही किसी पीएम की कुर्सी जा रही है. पाकिस्तान में शुरुआत से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको पाकिस्तान के पीएम और उनके अधूरे कार्यकाल के बारे में सब जानकारी देंगे.
लियाकत अली खान
15 अगस्त 1947 को मुस्लिम लीग के नेता लियाकत अली पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने. उन्हें गवर्नर जनरल ने पीएम नियुक्त किया था. साल 1951 में लियाकत अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ख्वाजा नाजीमुद्दीन
17 अक्टूबर 1951 को मुस्लिम लीग के ही नेता ख्वाजा नाजीमुद्दीन पीएम बने. 1953 में गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद ने उन्हें पद से हटा दिया.
मुहम्मद अली बोगरा
17 अप्रैल 1955 को मुहम्मद अली बोगरा प्रधानमंत्री बने. बहुमत के अभाव में 4 महीने से भी कम वक्त में सरकार को बर्खास्त कर दिया गया.
चौधरी मौहम्मद अली
मुहम्मद अली बोगरा के बाद 12 अगस्त 1955 को प्रधानमंत्री बने चौधरी मौहम्मद अली. 1 साल बाद उन्हें भी प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा.
हुसैन शहीद सुहरावर्दी
फिर 12 सितंबर 1956 से लेकर 17 अक्टूबर 1957 तक शहीद सुहरावर्दी पीएम रहे.
इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर
17 अक्टूबर 1957 को इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर प्रधानमंत्री बने लेकिन महज दो महीने तक ही वे इस पद पर रहे.
फिरोज खान नून
चुंदरीगर के बाद 16 दिसंबर 1957 से 7 अक्टूबर 1958 तक फिरोज खान नून पाकिस्तान के पीएम बने.
नूरुल अमीन
फिर नूरुल अमीन 7 दिसंबर 1971 से लेकर 20 दिसंबर 1971 तक यानी महज 13 दिन ही पाकिस्तान के पीएम रह पाए.
जुल्फिकार अली भुट्टो
उसके बाद जुल्फिकार अली भुट्टो ने 14 अगस्त 1973 से देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला. 1977 में तख्तापलट हुआ और जुल्फिकार को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुहम्मद खान जुनेजो
24 मार्च 1985 को नॉन पार्टी बेस्ड इलेक्शन में प्रधानमंत्री बने मुहम्मद खान जुनेजो. पाकिस्तान के संविधान में हुए 8वें संशोधन के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें हटा दिया.
बेनजीर भुट्टो
जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी बेनजीर भुट्टो 2 दिसंबर 1988 को पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. उनकी सरकार को राष्ट्रपति ने दो बार बर्खास्त किया.
नवाज शरीफ
6 नवंबर 1990 को नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनें. 1993 और 1997 में उन्होंने दोबारा पीएम पद संभाला. फिर जनरल परवेज मुशर्रफ ने उन्हें पद से हटाकर देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया.
जफरुल्लाह खान जमाली
21 नवंबर 2002 को पाकिस्तान के पीएम बने जफरुल्लाह खान जमाली.
शुजात हुसैन
जमाली के इस्तीफे के बाद PML-Q के नेता शुजात हुसैन प्रधानमंत्री चुने गए.
शौकत अजीज
फिर 20 अगस्त 2004 को शौकत अजीज ने पीएम की कुर्सी संभाली.
यूसुफ रजा गिलानी
25 मार्च 2008 को युसूफ रजा गिलानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया.
परवेज अशरफ
फिर राजा परवेज अशरफ 22 जून 2012 को प्रधानमंत्री बने. 25 मार्च 2013 को उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
शाहिद खाकन अब्बासी
शाहिद खाकन अब्बासी एक अगस्त 2017 से जुलाई 2018 तक पीएम पद पर रहे.
इमरान खान
2018 में हुए आम चुनावों में इमरान खान को जीत मिली और वे प्रधानमंत्री बनाए गए.