वैक्सीन को वर्ड ऑफ द ईयर क्यों चुना गया?
दरअसल मेरियम-वेबस्टर डिक्शनरी के एडिटर पीअर सोकोलोस्की ने इसकी वजह बताई है. उनका कहना है कि वैक्सीन का सबसे पहला डोज दिसम्बर, 2020 में ब्रिटेन में लगाया गया. इसके बाद अमेरिका में वैक्सीन लगने के बाद इसकी ऑनलाइन सर्च बढ़ती गई.उन्होंने इसके पीछे की दो कहानियां भी बतायीं...उन्होंने कहा कि पहली कहानी साइंस की है, जिसमें हम वैक्सीन की अहमियत और जिस तेज स्पीड से इनका प्रोडक्शन किया गया, इस बारे में बात करते हैं. दूसरी कहानी वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर उठे विवादों की है. जिस कारण लोगों का इंटरेस्ट वैक्सीन में बना रहा और इसे ज्यादा सर्च किया गया.
वैक्सीन के रिकॉर्ड ?
वैक्सीन के रिकॉर्ड की बात करें तो पीटर सोकोलोस्की का कहना है, 2020 के मुकाबले 2021 में इसे 601 फीसदी ज्यादा सर्च किया गया. 2021 में रोज वैक्सीन शब्द हमारे डाटाबेस में बार-बार ऊपर आता रहा है. कोरोना की पहली डोज लगने के बाद से ही इस वर्ल्ड की सर्च बढ़ती रही. अगर 2019 से तुलना करें तो 2021 वैक्सीन को 1048 परसेंट तक ज्यादा सर्च किया गया.
वैक्सीन शब्द कहां से आया?
मेरियम-वेबस्टर डिक्शनरी के मुताबिक, वैक्सीन वर्ड का पहली बार इस्तेमाल 1882 में किया गया था. ये नई लैटिन भाषा के शब्द वैक्सीना से बना है, जो लैटिन के feminine word वैक्सीनस से बना था. वैक्सीनस शब्द का मतलब है 'गाय से निकला हुआ'. बता दें कि गाय के लिए लैटिन शब्द वैक्का है. इस शब्द को गाय के लिए संस्कृत शब्द वासा से मिलता-जुलता माना जाता है.
ऐसे चुने जाते हैं वर्ड ऑफ द ईयर?
बता दें कि दूसरी dictionaries में वर्ड ऑफ द ईयर चुनने के लिए एक समिति के जरिए फैसला किया जाता है. जबकि मरियम वेबस्टर search के आंकड़ों पर वर्ड ऑफ द ईयर चुनती है. इसमें बीते सालों के मुकाबले किसी वर्ड के सर्च करने में होने वाली Growth को इसका आधार बनाया जाता है. बता दें कि 2008 से हर साल 'वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया जाता है.